रायपुर। पादरियों को मिला क्रिसमस का तोहफा रायपुर। छत्तीसगढ़ डायसिस के पादरियों का क्रिसमस सेलिब्रेशन सोमवार को छत्तीसगढ़ डायसिस के कंवेंशन हॉल में मनाया गया।इस मौके पर उन्हें क्रिसमस के तोहफे छत्तीसगढ़ डायसिस की बिशप डॉ. सुषमा कुमार, सचिव नितिन लॉरेंस और कोषाध्यक्ष जयदीप राबिंसन ने भेंट किए। इसके अलावा सचिव ने घोषणा की कि जल्द ही उनके वेतन, पीएफ और मैरिज फीस में डायसिस की ओर से इजाफा किया जाएगा। सचिव लॉरेंस ने इस मौके पर डायसिस का नया कॉलेज खोलने, सेंट पॉल्स स्कूल को नया रूप देने तथा एक कॉमर्शियल कांप्लेक्स बनाने के लिए एमओयू की जानकारी दी। इस अवसर बिशप कुमार ने बड़े दिन के संदेश पर पुरोहितों से आह्वान किया कि वे आने वाले साल में आत्मिक सेवकाई में और भी ज्यादा समर्पण भाव से काम करें। लोगों को आत्मिक सेवा दें। सीएनआई के उद्देश्यों सेवा, एकता व गवाही को आत्मसात करें। पादरी सुबोध कुमार ने इस अवसर पर क्रिसमस पोयम से बड़े दिन का संदेश दिया। सभी पुरोहितों व सेवकों ने संकल्प लिया कि छत्तीसगढ़ को देश की सर्वश्रेष्ठ डायसिस बनाएंगे। इस अवसर पर डायसिस के उपाध्यक्ष पादरी समीर फ्रेंकलीन, कार्यकारिणी मेंबर रूचि धर्मराज, डायसिस कोर्ट के अध्यक्ष पादरी सुनील कुमार, पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश प़ॉल, लीगल एडवाइजर एडवोकेट संजय नायक, एडवोकेट अहसानुएल सिद्दकी आदि शामिल हुए। सालेम स्कूल की प्राचार्य रूपिका लॉरेंस ने कार्यक्रम का संचालन किया।