पीएटी-पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा, साढ़े तीन सौ से ज्यादा रहे अनुपस्थित

शहर के नौ केन्द्रों में सोलह सौ से ज्यादा ने परीक्षा दिलाई
राजनांदगांव। आज शहर के नौ शासकीय-अशासकीय विद्यालयों में पीएटटी-पीव्हीपीटी (पीएटी 21) प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। सुबह नौ बजे से दोपहर सवा बारह बजे तक आयोजित परीक्षा के संबंध में परीक्षा समन्वयक बीएन मेश्राम प्राचार्य शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय ने बताया कि कुल दर्ज 1966 परीक्षार्थियों में से 1605 ने शहर के नौ परीक्षा केंद्रों में परीक्षा दिलाई, जबकि 361 अनुपस्थित रहे।
समन्वयक प्राचार्य श्री मेश्राम ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दिग्विजय में दर्ज 350 में से 263 विद्यार्थी उपस्थित, 87 अनुपस्थित रहे, कमला कॉलेज में 200 में से 166 उपस्थित 34 अनुपस्थित, साइंस कॉलेज में 245 में से 184 उपस्थित 61 अनुपस्थित, महंत सर्वेश्वर दास में 200 में से 184 उपस्थित 61 अनुपस्थित, डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र में 200 में से 169 उपस्थित, 31 अनुपस्थित, शास. बहु. स्कूल में 200 में 172 उपस्थित और 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार कुल दर्ज 200 में से 180 नीरज पब्लिक स्कूल में उपस्थित रहे, 20 गैर हाजिर रहे। गायत्री स्कूल में भी दर्ज 200 परीक्षार्थियों में से 172 उपस्थित हुए और 28 परीक्षा दिलाने नहीं आ सके। सबसे कम दर्ज संख्या गुरूनानक स्कूल में रही जहां 171 में से 36 परीक्षार्थी परीक्षा दिलाने नहीं आये, जबकि 135 ने उपस्थिति दी।
शहर में आज आयोजित उक्त परीक्षा केंद्रों में कोविड 19 संबंधी नियमों को लेकर दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिये गये थे।

error: Content is protected !!