देशभक्त मोहब्बत की दुकान खोलते हैं नफरत का बाजार नहीं चलाते : राहुल गांधी

मुरादाबाद. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मुरादाबाद पहुंचे. यहा उन्होंने कहा कि हमें मोहब्बत की दुकान खोलनी है तो सबसे पहले भाई को भाई से गले मिलना है.

राहुल गांधी ने जनसभा में कहा कि यहां पर एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाया जाता है. एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाया जाता है. एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाया जाता है. हमें मोहब्बत की दुकान खोलनी है तो सबसे पहले भाई को भाई से गले मिलना है. यह देश को जोड़ता है. देश को तोड़ता नहीं है. नफरत का बाजार हम नहीं चलाते हैं. आपको समझना होगा कि नफरत से नफरत नहीं कट सकती है. आप सब यहां हैं, मैं दिल से आपका धन्यवाद करता हूं.

प्रियंका गांधी ने कहा, “हम न्याय यात्रा पर निकले हैं. यह न्याय शब्द क्यों जोड़ा है, क्योंकि देश के नौजवानों के साथ अन्याय हो रहा है. आज देश की महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है. आप मेहनत करते हैं, आपके पेपर लीक होते हैं. आप मेहनत करते हैं, आपको नौकरी नहीं मिलती है. आप महंगाई का सामना करते हैं. किसानों के कर्ज माफ नहीं होते हैं.

error: Content is protected !!