रायपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा गुरुवार को रायपुर पहुंचे हैं. जहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में उन्होंने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के 5 साल की उपलब्धियों की जनाकारी दी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 5 साल उपलब्धियों से भरा रहा है. कांग्रेस जनता के उम्मीदों पर खरी उतरी है. घोषणा-पत्र के वादों को सरकार ने पूरा किया है. हर वर्ग के लोगों की मांग सरकार ने पूरी की है.
खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं में छत्तीसगढ़ आने की होड़ लगी रहती है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने न्याय को परिभाषित किया है. प्रधानमंत्री को कांग्रेस सरकार की योजनाओं में रेवड़ी दिखती है, किसानों, आदिवासियों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं को पैसा राज्य सरकार देती है तो पीएम को रेवड़ी दिखती है.
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी अडानी के साथ दोस्ती निभा रहे हैं. मोदी सरकार छत्तीसगढ़ की सारी खदानें अडानी को देना चाहती है. खेड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अडानी बना बड़ा मुद्दा है. कांग्रेस ने अडानी और पीएम मोदी का पोस्टर जारी किया था.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा को वोट देने का मतलब छत्तीसगढ़ की संपदा अडानी को सौंपना. बटन कमल पर दबेगा तो वीवी पैट से अडानी निकलेगा.