पवनदीप-अरुणिता का लेटेस्ट गाना ओ सैय्योनी रिलीज

हिमेश रेशमिया के म्यूजिक ने बांधा समां
इंडियन आइडल की फेवरेट जोड़ी पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का लेटेस्ट गाना ओ सैय्योनी रिलीज हो गया है. हिमेश रेशमिया की एलबम ‘हिमेश के दिल से’ के लिए पवनदीप और अरुणिता ने ये गाना गाया है. गाने को हिमेश ने लिखा और कंपोज किया है.
इस गाने को म्यूजिक लवर्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. जब साल 2021 की सबसे ट्रेंडिंग सिंगिंग जोड़ी और एवरग्रीन हिमेश रेशमिया का म्यूजिक साथ में जुड़ेगा, तो तहलका मचना लाजमी है. हिमेश के गाने की धुन ने लोगों को सालों से अपना दीवाना बना रखा है. अरुणिता और पवनदीप को अपनी एलबम का हिस्सा बनाकर हिमेश रेशमिया ने म्यूजिक लवर्स को नई सौगात दी है. गाने को रिलीज होने के कुछ ही घंटों में 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
गाने में अरुणिता और पवनदीप की जुगलबंदी देखना फैंस के लिए ट्रीट है. ओ सैय्योनी गाने में रस्टिक फोक वाइब्स को कंटेम्परी बीट के साथ मिक्स किया गया है तभी तो ये गाना बेहद ही बेहतरीन बन पड़ा है. ये रोमांटिक सॉन्ग फैंस के दिलों को छू रहा है. फैंस गाने के म्यूजिक की तारीफ करते नहीं थक रहे. अरुणिता-पवनदीप की जादुई आवाज में पिरोया ये गाना फैंस एंजॉय कर रहे हैं. फैंस ने इस गाने को भी सुपरहिट करार दे दिया है.

Fujian प्रांत में कोरोना (China) के ताजे मामले करीब 32 लाख की आबादी वाले Putian शहर से शुरू हुए. इस शहर में 10 सितंबर को इस साल का पहला कोरोना केस सामने आया. जांच से पता चला कि उसे बेहद खतरनाक कोरोना का डेल्टा वेरिएंट का संक्रमण हुआ है.

Putian शहर के बाद कोरोना संक्रमण Xiamen शहर में फैला, जहां पर 13 सितंबर को कोरोना के 32 नए मामले सामने आए. इसी शहर में 12 सितंबर को कोरोना (China) का केवल 1 केस आया था.

Xiamen शहर की एक बिल्डिंग सर्वे कंपनी ने कहा कि उसके काफी सारे कर्मचारी पिछले सप्ताह Putian की यात्रा पर गए थे. उनके वापस लौटने पर उन्हें अपने घरों पर आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं बाकी को अपना कोरोना (China) टेस्ट कराने के लिए कहा गया है.

कोरोना के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए Putian शहर के साथ ही Xiamen शहर के काफी हिस्से को भी हाई रिस्क एरिया घोषित करके सील कर दिया गया है. वहां पर स्कूल, सिनेमा, जिम और बार बंद कर दिए गए हैं. लोगों से कहा गया है कि वे बिना खास वजह से शहर के बाहर यात्रा न करें. Xiamen शहर के एक अधिकारी ने कहा कि उनके यहां कोरोना का पहला केस Putian से ही आया. इसलिए ये सख्ती बहुत जरूरी थी.

जानकारी के मुताबिक Xiamen शहर अपनी बेहतरीन लाइफ स्टाइल और सुहावने मौसम की वजह से प्रसिद्ध है. वह एक पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. जहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट उमड़ते हैं.

error: Content is protected !!