2 करोड़ से अधिक किसानों का पेमेंट रुका

नई दिल्ली: PM Kisan Latest News: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब 12.14 करोड़ किसानों को लाभ मिल चुका है. सरकार की तरफ से 9वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है.  अगस्त-नवंबर 2021 की 2000 रुपये की किस्त 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पहुंच चुकी है. लेकिन, पीएम किसान पोर्टल पर 31 अगस्त तक दी गई जानकारी के आंकड़ों के आधार पर 2 करोड़ से अधिक किसानों की किस्त भी लटक गई है.

किसान पोर्टल पर 2.68 करोड़

पीएम किसान पोर्टल पर 2.68 करोड़ से अधिक किसानों का पेमेंट रोक दिया गया है. गौरतलब है कि करीब 31 लाख किसानों का ओवदन PFMS की तरफ से पहले ही लेवल पर रिजेक्ट किया जा चुका है.  सरकार अपात्र किसानों पर सख्त हो रही है. इस वजह से लिस्ट में से ऐसे अपात्र किसानों को हटाया जा रहा है.

लाभार्थी किसानों की संख्या

अगस्त-नवंबर 2021-22  : 10,11,89,112
अप्रैल-जुलाई 2021-22  : 11,08,95,374
दिसंबर-मार्च 2020-21  : 10,23,21,703
अगस्त-नवंबर 2020-21  : 10,22,78,485
अप्रैल-जुलाई 2020-21  : 10,49,25,227
दिसंबर-मार्च 2019-20  : 8,95,65,531
अगस्त-नवंबर 2019-20  : 8,76,18,436
अप्रैल-जुलाई 2019-20  : 6,63,17,718
दिसंबर-मार्च 2018-19  : 3,16,07,334

अगर आपकी किस्त अटकी है तो उसकी कई वजहें हो सकती है. आधार की फीडिंग, आधार कार्ड पर नाम और बैंक खाते के नाम में गड़बड़ी, आधार ऑथंटिकेशन का फेल होना जैसे कई कारण हैं. इसके अलावा अपात्र किसानों की किस्त भी सरकारें रोक रहीं हैं.

error: Content is protected !!