इस दिन से टॉप-अप नहीं होगा पेटीएम-फास्टैग, NHAI ने जारी की बैंकों की नई लिस्ट

FASTag Payment Banks List: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI ने फास्टैग जारी करने वाले बैंकों की संशोधित सूची जारी कर दी है. अब इस सूची में 39 बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां शामिल हो गई हैं. NHAI ने फरवरी में 32 बैंकों की लिस्ट जारी की थी. संशोधित सूची में पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम शामिल नहीं है. क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक ने नियामक नियमों का पालन न करने और कई अन्य अनियमितताओं के कारण पेटीएम पेमेंट बैंक को 15 मार्च के बाद सभी बैंकिंग गतिविधियों को बंद करने का आदेश दिया है.

15 मार्च तक इस्तेमाल किया जा सकेगा

ऐसे में अगर आपके पास पेटीएम का फास्टैग है तो आप इसे 15 मार्च तक इस्तेमाल कर पाएंगे. लेकिन इस दिन के बाद बैलेंस खत्म होने पर आपको नया फास्टैग लेना होगा. क्योंकि, इस दिन के बाद आप इसका टॉप-अप नहीं करा पाएंगे। नियमों के मुताबिक फास्टैग से भुगतान नहीं करने पर दोगुना टोल देना पड़ता है.

आरबीआई ने डेडलाइन को बढ़ाकर किया 15 मार्च

नई लिस्ट में देश के बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक शामिल हैं। 31 जनवरी को आरबीआई ने अपने आदेश में पीपीबीएल को 29 फरवरी तक सभी बैंकिंग सेवाएं बंद करने का आदेश दिया था, जिसे बाद में संशोधित कर 15 मार्च कर दिया गया.

error: Content is protected !!