पयूर्षण पर्व: कई श्रद्धालु रख रहे उपवास; जैन मंदिरों में उमड़ रही भीड़

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। क्षमा याचना का एक सप्ताह का पर्व सकल जैन समाज द्वारा विगत् 24 अगस्त से मनाया जा रहा है। इस पर्यूषण पर्व का समापन 31 अगस्त को शाम एक – दूसरे से मिच्छामि दुक्कड़म कहकर वर्ष भर की जानी – अनजानी गलतियों के लिए क्षमा मांगने के साथ इस पर्व का समापन होगा। उल्लेखनीय है कि इस पारंपरिक पर्व के दौरान सदर बाजार स्थित श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर, गंज लाईन स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में श्रद्धालुओं की दिन रात भीड़ लगी रहती है। पर्यूषण पर्व के दौरान विभिन्न आयु के कई श्रद्धालुओं व्रत रख रहे हैं। कोई एक दिन, कोई दो-तीन दिन, कोई पूरे सप्ताह भर के लिए तो कोई इससे भी अधिक दिन का कठिन व्रत-उपवास रखकर पुण्य कार्य कर रहे हैं। मंदिरों की विशेष ढंग से रंग-रोगन कर विद्युत साजसज्जा की गई। घरों में भी विशेष साधना की जा रही है। सकल जैन समाज के लोग इस पारंपरिक पर्व को शांति सौहार्द्र पूर्वक मना रहे हैं।

error: Content is protected !!