PCC चीफ बैज ने CM साय को लिखा पत्र…

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर प्रदेश में नशे के बढ़ते प्रकोप और इससे जुड़े अपराधों पर चिंता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने हाल ही में धमतरी और रायपुर में हुई चाकूबाजी की घटनाओं में जान गंवाने वाले युवकों के परिजनों के लिए मुआवजे और सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

दीपक बैज ने CM को लिखे पत्र में उल्लेख किया कि यह अत्यंत पीड़ा का विषय है कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिस पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है। वहीं प्रदेशभर में सभी तरह के नशे के पदार्थ जैसे शराब, नशीली दवाईयां, गोलियां, ड्रग्स, गांजा इत्यादि आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं, जिसके कारण प्रदेश में नशे के चलते होने वाले अपराधों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है जो कि बहुत ही चिंतनीय है।

दीपक बैज ने कहा कि पिछले दिनों धमतरी के ढ़ाबे में खाना खाने रूके रायपुर के तीन युवक आलोक सिंह ठाकुर, नितिन टांडी और सुरेश हियाल की निर्मम हत्या कर दी गई। अपराधियों की सामने आई तस्वीरों से उनकी मनोस्थिति साफ स्पष्ट हो रही है कि नशे की हालत में सुनियोजित तरीके से किया गया अपराध है। इसी प्रकार रायपुर के चंगोराभाठा में केवल गाड़ी टकरा जाने की छोटी सी घटना में एक डिलवरी बॉय हेमंत कोठारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दोनों ही प्रकरणों में चारो युवक बेकसूर और अपने घर के इकलौते कमाने वाले युवक थे। आज उनके परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है।

दीपक बैज ने मांग की कि दोनों मामलों में मृतक परिवारों को 50-50 लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा दिया जाए और परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए, ताकि पीड़ित परिवारों का भविष्य सुरक्षित हो सके। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि नशीले पदार्थों की बिक्री पर कड़ा नियंत्रण रखा जाए और अपराध रोकने के लिए तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए।

इसके साथ ही उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि नशीले पदार्थों की बिक्री पर कड़ा नियंत्रण रखा जाए और अपराध रोकने के लिए तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!