रायपुर. स्कूल की जर्जर स्थिति पर केदार कश्यप के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, केदार कश्यप गलतफहमी में है. मानसून सत्र ऐसा ना हो कि मंत्रियों को सदन से भागना पड़े. कांग्रेस के MLA, लीडर ऑफ अपोजिशन महंत जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर लड़ेगी और कांग्रेस पार्टी सदन के बाहर भी लड़ेगी. इस मानसून सत्र में कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन रहेगा. सरकार के पास जनहित मुद्दों को लेकर हम जाएंगे.
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, बढ़ी हुई बिजली की दर, कानून व्यवस्था, फर्जी नक्सली घटनाएं, किसानों की आत्महत्या, खाद बीज पर महंगाई, ऐसे बहुत से मुद्दे हैं, जिसे कांग्रेस आक्रामक रूप से विधानसभा में उठाएगी. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर दीपक बैज ने कहा, BJP कार्यकर्ताओं में सरकार के कामों को लेकर नाराजगी है. उनकी नाराजगी को दूर करने विस्तारित बैठक बुला रहे हैं. सरकार के खिलाफ एंटी इंकबैंसी को खत्म करना चाहते हैं. बीजेपी कितनी भी बैठकें कर ले, कोई लाभ नहीं होने वाला है.
शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे : बैज
आज सीएम साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी. इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा, कैबिनेट की बैठक में कोई निर्णय नहीं होने वाला है. दो मंत्रियों के पद खाली है, जिसे भर नहीं पाए हैं. शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. भगवान भरोसे चल रही है. बीजेपी में अंदरखाने में टिकटोक नहीं चल पा रहे हैं. इतने महीनो से नाम तय नहीं कर पाना इस बात को बताता है कि बीजेपी में सब कुछ अच्छा नहीं है.
बैठक में सीनियर नेता कार्यकर्ताओं को देंगे मार्गदर्शन
कांग्रेस में आज और कल बैठक चलेगी. इस पर बैज ने कहा, आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी में दो बड़ी बैठक होने जा रही है. पहले जिला अध्यक्षों के साथ बैठक है. दूसरी बैठक प्रदेश कार्यकारिणी की होगी, जिस पर आगामी कार्ययोजना और संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा करेंगे. नगरीय निकाय चुनाव पर भी चर्चा होगी. आज सभी जिला अध्यक्षों से वन टू वन चर्चा की जाएगी. सीनियर नेता उन्हें मार्गदर्शन देंगे.
गुजरात की फेलियर मॉडल को लागू करना चाहती है सरकार
गुजरात मॉडल छग में भी अपनाने की तैयारी है. इसके लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दौरा किया है. इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, गुजरात मॉडल देश में फेल हो चुका है. इस फेलियर मॉडल को यहां लागू करना चाह रहे और डिप्टी सीएम उसे देखने जा रहे तो मैं मानता हूं कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा पिकनिक मनाने गए हैं.