राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन पर आगामी होली पर्व एवं रमजान पर्व पर 11 मार्च को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेड के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर, ए.डी.एम., एस.डी.एम., सी.एस.पी. की उपस्थिति में पार्षदगण, सर्वसमाज के प्रतिनिधि/पदाधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। कलेक्टर महोदय द्वारा अपने संबोधन में सभी को होली एवं रमजान का पर्व सद्भावना, शांतिपूर्वक व सावधानीपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस दौरान जबरन चंदा वसूली न करें, रास्ते में पत्थर या अन्य अवरोधक न रखें तथा प्रतिबंधित रंगों का उपयोग न करें। विद्युत, टेलीफोन खम्भों, लाइनों और घरों से दूर होलिका दहन किया जावे। मुख्य मार्गों या चौराहों के मध्य होलिका दहन न किया जाए। होलिका दहन के लिए ईमारती लकड़ी, फलदार वृक्ष एवं हरे वृक्षों की लकड़ी का उपयोग न कर गोबर के कण्डे का होलिका दहन किया जाए। होलीएवं रमजान के पर्व में किसी व्यक्ति को उसके इच्छा के विरूद्ध जबरन रंग ना लगाया जावे। कोई भी व्यक्ति ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग बिना अनुमति के नही कर सकेंगे। जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि शांति एवं सद्भावना की वर्षों पुरानी जिले की परम्परा के अनुरूप होली/धुरेड़ी व रमजान का पर्व आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाया जावेगा।
इस हेतु सभी सामाजिक संगठनों तथा जिम्मेदार लोगों को जनसंवाद तथा आपसी चर्चा कर बैठक में लिए गए निर्णय से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार की घटना करने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी जावे। किसी भी प्रकार की घटना घटने पर डायल 112 या पुलिस कंट्रोल नंबर 07744286622, 9479192199 एवं निकटतम थाना को इसकी सूचना देवें। । उक्त बैठक में शासन एवं प्रशासन मिलकर शांतिपूर्ण ढंग से दोनों त्यौहारों को मनाने की अपील की गई। शांति समिति की बैठक में सभी पार्षदों, समाज के प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा होली एवं रमजान का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु एक राय होकर शासन एवं प्रशासन को दिया भरोसा।