परिवार में धन-वैभव और सुख शांति बनाएं रखता है मोरपंखी का पौधा, जानिए इसे घर में लगाने के फायदे …

वास्तु शास्त्र में घर परिवार के लिए कुछ खास पौधों को बहुत ही भाग्यशाली बताया गया है. जिनसे सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है. बाग-बगीचे, स्कूल में एक पौधा जरुर देखा होगा. मोरपंखी का पौधा जिसे बचपन में कई लोग विद्या बढ़ाने के लिए किताब के पन्नों में छिपाते थे. शास्त्रों में मोरपंखी पौधे को बहुत शुभ बताया गया है. मोरपंखी का पौधा जहां ईश्‍वर का प्रतीक माना जाता है वहीं इस पौधे को घर में उचित दिशा में लगाने से आपके घर पर भगवान की कृपा दृष्टि बनी रहती है तो वहीं मां लक्ष्‍मी भी आपसे प्रसन्‍न होती हैं. मोरपंख का संबंध भगवान कृष्‍ण से माना गया है, इसलिए मोरपंखी का पौधा भी ईश्‍वर का ही प्रतिनिधित्‍व करता है.

error: Content is protected !!