युवा कांग्रेसियों की लंबित मांग हुई पूरी……नगपूरा में शासकीय कॉलेज की सीएम ने की घोषणा

धर्मेश देशमुख के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कांग्रेसी एवं क्षेत्रीय युवाओं द्वारा

ग्राम नगपूरा में शासकीय महाविद्यालय की सालों से लंबित मांग को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भेंट मुलाकात के दौरान घोषित कर दिया। शासकीय महाविद्यालय की यह मांग युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लंबे समय से कर रहे थे। उनके द्वारा समय समय पर शासकीय महाविद्यालय के लिए हस्ताक्षर अभियान जैसे कई अभियान चलाया गया है।

साथ ही महाविद्यालय की मांग को लेकर जिला प्रशासन से भी लगातार पत्राचार किया गया हैं। युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शासकीय महाविद्यालय की मांग पूरी होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद प्रेषित किया।

साथ ही कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा जब शासकीय महाविद्यालय घोषित की गई, तब सैकड़ों की संख्या में मौजूद युवा कांग्रेसियों ने तख्ती के माध्यम से “नगपुरा म शासकीय महाविद्यालय के सौगात बार हृदय ले आभार भूपेश काका” दिखाया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी युवा कांग्रेसियों के द्वारा किए गए आभार पर उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया। शासकीय महाविद्यालय की मांग पूरी होने पर युवा कांग्रेसियों ने कहा की शासकीय महाविद्यालय की युवाओ की पुरानी और बहू प्रक्षिक्षित मांग को आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा कर दिया है। इस महाविद्यालय के खुलने से बोरई, खुरसुल, दमोदा, अंजोरा, ढाबा, सेवती, खुर्सडिह, टेमरी, पोटीया, हिर्री, रौता, खर्रा व अन्य आसपास के 30 से अधिक गांव के युवाओं को स्नातक की पढ़ाई में सुविधा मिलेगी।

error: Content is protected !!