रेलवे के दिव्यांग जन पहचान पत्र बनाने लगी शिविर में लोगों को मिल रहा लाभ

राजनांदगांव। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के राजनांदगांव स्टेशन में आज से दो दिवसीय शिविर दिव्यांग जनों के पहचान पत्र बनाने के लिये लगी है जिसमें दिव्यांग जनों की लाइन लग रही है। इस शिविर में राजनांदगांव जिले के सुदूर मोहला-मानपुर-चौकी, छुरिया, छुईखदान, गंडई, खैरागढ़ आदि क्षेत्रों के भी दिव्यांग जन अपना पहचान पत्र बनवा सकते हैं। आयोजन में रेल मंडल नागपुर से अधिकारी द्वय पदमनाथ शास्त्री वाणिज्य निरीक्षक और जितेन्द्र तिवारी सहायक वाणिज्य प्रबंधक पहुंचे हुए हैं। आज 10.30 बजे से दोपहर तक 10 कार्ड बनाये जा चुके हैं। पहले से बनाये गये 6-7 कार्ड बांटे जा चुके हैं। अभी 55-60 आवेदक मौजूद हैं। इस जिले के पहले के करीब 500 दिव्यांग जन रेलवे के पहचान पत्र का लाभ उठा रहे हैं। रेलवे अपनी 80 प्रतिशत, 50 प्रतिशत आदि प्रतिशत के आधार पर उन्हें छूट का लाभ देती है। 27 व 28 सितंबर के इस शिविर से बड़ा लाभ दिव्यांग जनों को यह हो रहा है कि एक तो फार्म सम्मिट कराने नागपुर जाना पड़ता था वह नहीं जाना पड़ रहा है। दूसरा यह कि डॉक्टरों के पास रिनवल के लिये जाना पड़ता था वह भी नहीं जाना पड़ रहा है। ये दोनों काम आज प्लेटफार्म पर लगी शिविर में हो रहा है। कैंप में दिव्यांग जन पहचान पत्र बनवाने के लिये विकलांग प्रमाण पत्र, रियायत प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की दो फोटो, और मोबाइल नंबर जरूरी बताये जा रहे हैं।

error: Content is protected !!