छत्तीसगढ़ में भी रोटी पलटने की तैयारी में है जनता – आशीष जैन

 

सीएम बघेल द्वारा हिमाचल प्रदेश में दिए गए बयान पलटवार

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री आशीष जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान वहां की जनता से रोटी पलटने की अपील पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल दूसरे राज्य में जाकर वहां की जनता से रोटी यानी सत्ता पलटने की बात कह रहे हैं जबकि छत्तीसगढ़ में भी जनता आगामी विधानसभा चुनाव में रोटी पलटने की तैयारी में लगी हुई है इसलिए मुख्यमंत्री को पहले अपनी सरकार को बचाने के बारे में सोचना चाहिए।
श्री जैन ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में जब से कांग्रेस सत्ता में काबिज हुए हैं, तब से राजनांदगांव जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में किसान, मजदूर, व्यापारी अन्य सभी वर्ग सरकार की कथनी और करनी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस सरकार बोलते कुछ हैं, और करते कुछ है, जो छत्तीसगढ़ वासी बहुत करीब से अब समझ चुके हैं, जिसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में दिया जाएगा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार चुनाव के समय गंगाजल को लेकर लोकलुभावन घोषणा पत्र जारी कर हर वर्ग को ठगा है। पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार, आत्महत्या, यौनाचार, लूटपाट बढ़ा हुआ है। शिक्षित बेरोजगार को नौकरी देने की बात कर उन्हें गुमराह किया है ना तो उन्हें नौकरी मिलाना ही बेरोजगारी भत्ता किसानों को गीदावरी के नाम से खेत के रकबा कम किए हैं। छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है। वहां भी किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुआ है। अपने लोकलुभावन घोषणा पत्र में कांग्रेस ने गंगाजल की कसम खाते हुए छत्तीसगढ़ में पूर्ण रूप से शराब बंदी करेंगे कहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि छत्तीसगढ़ में शराब दर लगातार बढ़ते जा रहा है जिसके चपेट में भोली भली जनता का सिर्फ अहित हो रहा है। दूसरे प्रदेश में जाकर अपनी योजनाओं का बखान कर रहे जबकि सरकार के सभी योजना आधे अधूरे या बंद पड़े हुए हैं। प्रदेश की जनता समझ रहा है कि तवा गरम है और 2023 में रोटी जलने से पहले पलटना जरूरी है यही संदेश इस प्रदेश के मुख्यमंत्री दूसरे प्रदेश जाकर जनता को संदेश दे रहे।

error: Content is protected !!