मेष – लाभ में कमी मानसिक कष्ट दे सकता है. आलस्य तथा भटकाव से शैक्षणिक स्थिति में गिरावट होगा. व्यवसायिक पार्टनरशिप में विवाद तथा वित्तीय हानि हो सकता है. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
वृषभ – मांगलिक कार्य में वित्तीय निवेष कर सकते हैं. कार्य की प्रति अनिच्छा तथा आलस्य हो सकता है. आकस्मिक धन हानि की संभावना. उपाय – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें.गुरुजनों का आर्शीवाद लें.
मिथुन – कम प्रयास में भी अच्छी सफलता आनंददायी होगी. उच्च शिक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. दोस्तों के बीच समय का अपव्यय. उपाय – ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें. स्वेत वस्त्र धारण करें.
कर्क – गलत आदतें व्यवसायिक हानि दे सकता है. धार्मिक कार्यो में निवेश की संभावना है. ज्यादा स्पायसी आहार से स्वास्थ्य कष्ट संभव. उपाय करने चाहिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
सिंह – आसपास के सभी खुश होने से मनोबल अच्छा होगा. रूटिन में अनियमितता. स्वयं के प्रयास से व्यवसायिक उन्नति होगी. उपाय – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.
कन्या – कार्य बढ़ाने हेतु प्रयास कर सकते हैं. सामाजिक प्रतिष्ठा तथा पारिवारिक सुख हेतु निवेश कर सकते हैं. ब्लडप्रेशर तथा अनिद्रा के कारण स्वास्थ्य विपरीत हो सकता है. उपाय – उड़द, सरसो के तेल का दान करें. तिल, गुड से बने लड्डू का भोग लगायें.
तुला – व्यवसायिक स्थिति में पार्टनशीप के कारण तनाव संभव है. शैक्षणिक कार्य में एकाग्रता तथा नये प्रयास सफलतादायी होगा. अवसर तथा उसमें प्रयास से लाभ के कारण मनस्थिति अच्छी होगी. उपाय – हरी चूड़िया बहन या किसी लड़की को दें. गणेशजी में दूबी चढ़ायें.
वृश्चिक – काल्पनिकता होने से व्यवसाय में नई कल्पना लाभदायी होगी. अध्ययन में बाधा हो सकती है. स्वास्थ्य में कमी तथा सर्दी या बुखार से मन खराब रह सकता है. निवृत्ति के लिए – नारियल, मिष्ठान चढ़ायें. गाय, कुत्ता को आहार खिलायें.
धनु – नये कार्य हेतु निवेष की संभावना है. इलेक्टानिक्स या भूमि, भवन में निवेष का अच्छा समय है. चोट या दर्द से पीड़ित हो सकते हैं. उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें. सफेद फूल, मिठाई का भोग लगायें.
मकर – पार्टनरशीप में अच्छी स्थिति से व्यवसायिक ग्रोथ मिलेगी. प्रतियोगिता या परीक्षा में अच्छे अवसर तथा आत्मविष्वास लाभ देगा. हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन मानसिक प्रसन्नता देगा. उपाय – दूध, नारियल शंकरजी में चढ़ायें. सफेद वस्त्र धारण करें.
कुंभ – व्यवसायिक कार्य में बड़े भाई तथा दोस्तों का सहयो. शैक्षणिक कार्य में व्यवधान आ सकता है. निवेष में हानिदायक हो सकती है. उपाय आजमायें- लाल वस्तु चढ़ायें. लड्डू का प्रसाद बाटें. तुलसी का सेवन करें.
मीन – सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी. स्वास्थ्य में गिरावट तथा कष्ट संभव है. महिला रिश्तेदार का आगमन. उपाय – कृष्णजी की पूजा करें. पीले पुष्प, लड्डू का भोग लगायें.