इस राशि वालों को सेहत का रखना होगा ख्याल, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

21 October Horoscope-Aaj Ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि का स्वामी ग्रह उस पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है. कुछ राशि के जातकों के लिए आज यानी 21 अक्टूबर का दिन काफी शुभ होने वाला है. तो वहीं, कुछ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अशुभ हो सकता है. मंगलवार का दिन मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा ये आप राशिफल पढ़कर ही जान सकते हैं.

मेष – स्वास्थ्य पहले से बेहतर. प्रेम, संतान की स्थिति काफी अच्छी और व्यापार भी बहुत अच्छा रहेगा. सूर्य को जल देना शुभ होगा.

वृषभ – स्वास्थ्य थोड़ा ऊपर-नीचे रहेगा. प्रेम, संतान, व्यापार सबकुछ की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी. डिस्टर्बिंग दिन रहेगा लेकिन जीत आपकी होगी. काली जी को प्रणाम करते रहें.

मिथुन– बच्चों की सेहत पर थोड़ा ध्यान दें. महत्वपूर्ण निर्णय अभी रोक के रखें. प्रेम, संतान की स्थिति मध्यम. व्यापार अच्छा है. काली जी को प्रणाम करते रहें.

कर्क– भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी अभी रोक दें. गृह कलह के संकेत हैं. घरेलू सुख बाधित रहेगा. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार भी अच्छा है. लाल वस्तु पास रखें.

सिंह – व्यापारिक उतार-चढ़ाव बना रहेगा. स्वंय के स्वास्थ्य पर और अपनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, संतान अच्छा है. पीली वस्तु पास रखें.

कन्या – धन हानि के संकेत हैं. निवेश वर्जित रहेगा. स्वास्थ्य ऊपर-नीचे रहेगा. प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी है. व्यापार लगभग ठीक है. शनिदेव को प्रणाम करते रहें.

तुला – थोड़ा सा अवसाद ग्रस्त रहेंगे. वाद-विवाद से परहेज करें. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार भी अच्छा है. सूर्य को जल देना शुभ होगा.

वृश्चिक – सर दर्द, नेत्र पीड़ा इत्यादि और स्वास्थ्य के साथ-साथ थोड़ा सा सरकारी तंत्र से भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. प्रेम, संतान बहुत अच्छा हो गया है. व्यापार बहुत अच्छा हो गया है. पीली वस्तु पास रखें.

धनु – आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. यात्रा कष्टप्रद हो सकती है. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार भी अच्छा है. काली जी को प्रणाम करते रहें.

मकर- कोर्ट-कचहरी से बचें. व्यापार उतार-चढ़ाव में रहेगा. प्रेम, संतान अच्छा है. काली जी को प्रणाम करते रहें.
कुंभ राशि- परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं लेकिन मान-सम्मान पर ठेस पहुंच सकती है. थोड़ा ध्यान दें. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार अच्छा रहेगा. हरी वस्तु पास रखें.

मीन – चोट-चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. स्वास्थ्य, प्रेम, संतान, व्यापार मध्यम है. काली जी को प्रणाम करना उनको सफेद वस्तु अर्पित करना शुभ होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!