रायपुर। प्रदेश के 10 नगरीय निकायों के लिए सुबह आठ बजे से चल रहे मतदान के आंकड़ों के आने का क्रम शुरू हो गया है. आंकड़े बता रहे हैं कि राजधानी रायपुर की तुलना में दूर-दराज स्थित नगर पंचायतों में मतदाताओं का उत्साह कहीं ज्यादा है.
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर नगर पालिका निगम में सुबह 10 बजे तक लगभग 10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. वहीं राजनांदगांव नगर निगम में 14.99 प्रतिशत मतदान हुआ था. डोंगरगढ़ नगर पंचायत में 16.33 प्रतिशत, डोंगरगांव नगर पंचायत में 17.79 प्रतिशत, छुरिया नगर पंचायत – 30.05 प्रतिशत और लाल बहादुर नगर नगर पंचायत में 31.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
बात करें कांकेर जिले की तो कांकेर नगर पालिका परिषद में 17.31 प्रतिशत, पखांजूर नगर पंचायत में 19.45 प्रतिशत, भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में 22.01 प्रतिशत, चारामा नगर पंचायत में 22.92 प्रतिशत और अंतागढ़ नगर पंचायत में 27.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.