जनता को मोदी गारंटी पर विश्वास : रमेश पटेल

राजनांदगांव। जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रमेश पटेल पिछले चार सप्ताह से पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे को भारी बहुमत से विजयी बनाने के अभियान में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों खुज्जी, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ एवं राजनांदगांव में व्यापक दौरा कर अनेक चुनावी बैठके ली है तथा कार्यकर्ताओं को चुनावी महासमर में हो रहे संघर्ष के लिये तैयार रहने को कहा है।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री पटेल ने कहा कि पूरे देश में मोदी लहर चल रही है, मोदी गारंटी पर आम लोगों का अटूट विश्वास झलक रहा है, अबकी बार-400 पार के नारे सार्थक बनाने के लिये कार्यकर्ता पूरे मनोयोग के साथ चुनाव मैदान में कूद पड़े है तथा कमल फूल निशान के लिये दिन-रात पसीना बहा रहे है।
श्री पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुये कहा कि झूठे-वायदे कर चुनाव जीतने का समय समाप्त हो गया है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने महिलाओं को 500 रूपये प्रतिमाह देने का वायदा किया था, उसे पूरा नहीं किया , अब फिर वे नये वायदों के साथ चुनाव मैदान में उतर आये है, जिसका भरपूर जवाब जिले की जनता देगी। श्री पटेल ने याद दिलाया कि भूपेश बघेल एवं उनके आकाओं ने गंगाजल उठाकर पूर्ण शराबबंदी की कसमें खाई थी। छत्तीसगढ़ की जनता के साथ 36 वायदें किये थे, जिसमें से एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ, जिसका खामियाजा पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भोग चुकी है। अब फिर से लोकसभा चुनावों में नये वायदों के साथ कांग्रेस चुनाव मैदान में है, किन्तु अब क्षेत्र की जनता का कांग्रेस व उनके नेताओं पर से पूरी तरह विश्वास उठ चुका है, उनके किसी भी वायदों पर अब लोगों को विश्वास नहीं रहा, बल्कि मोदी गारंटी पर जनविश्वास साफ दिखलायी पड़ रहा है। क्योंकि विधानसभा चुनाव में मोदी गारंटी के तहत किये गये वायदों को क्षेत्र की जनता ने 90 दिनों में पूरा होते देख लिया है, इसलिये लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय प्रचंड मतों से विजयी होंगे।

error: Content is protected !!