सरकार के कामों पर मुहर लगाएगी जनता, हमारी जीत तय : छन्‍नी साहू

चुनाव प्रभारी व गृहमंत्री ताम्रध्‍वज साहू ने ली समीक्षा बैठक

राजनांदगांव। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर खुज्‍जी विधायक छन्‍नी साहू सक्रिय हैं। वे पिछले कुछ दिनों से क्षेत्रिय कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर रही हैं। कांग्रेस प्रत्‍याशी श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा की जीत सुनिश्चित करने खैरागढ़ में कांग्रेस जमीनी स्‍तर पर लोगों से जुड़ रही है।
बुधवार को खैरागढ़ में चुनाव प्रभारी व गृह मंत्री ताम्रध्‍वज साहू की मौजूदगी में प्रचार प्रसार एवं चुनाव तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में आबकारी मंत्री कवासी लखमा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम गिरीश देवांगन, पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण अध्यक्ष व डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी विधानसभा क्षेत्र विधायक छन्नी साहू, अंत्यावसायी वित्त विकास निगम अध्यक्ष धनेश पटिला, प्रतिमा चंद्राकर, महापौर हेमा देशमुख, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रलेखा वर्मा के साथ साथ कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
विधायक छन्‍नी साहू ने बताया कि उक्‍त बैठक में स्‍थानीय मुद्दे को लेकर सरकार की ओर से की गई पहल की जानकारी लोगों तक पहुंचाने पर चर्चा हुई। उन्‍होंने बताया कि कांग्रेस खैरागढ़ में लगातार मजबूत हो रही है। हमसे बिछड़े साथी वापस आ रहे हैं। हमारा हर नेता-कार्यकर्ता कांग्रेस के प्रति समर्पित है। बीते तीन साल में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने ग्रामीण तबके के लोगों छत्‍तीसगढि़या स्‍वाभिमान के साथ जीने का अवसर दिया है। गोधन न्‍याय योजना नई क्रांति साबित हुई है। सड़क, बिजली, पानी की व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त हुई है।
खुज्‍जी विधायक श्रीमती साहू ने बताया कि, क्षेत्र में हम लगातार दौरे कर रहे हैं। मंडल, बूथ के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर रणनीति बनाई जा रही है। कांग्रेस प्रत्‍याशी श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा लगातार जनसंपर्क कर रहीं हैं। श्रीमती साहू ने दावा करते हुए कहा कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आएंगे और यहां की जनता हमारी सरकार के तीन साल के कामों पर मुहर लगाएगी।

error: Content is protected !!