How to Know Personality From Nails: अगर आप किसी का स्वभाव और उसका व्यक्तित्व जानना चाहते हैं तो उसके नाखूनों को ध्यान से देखिए. किसी भी व्यक्ति के नाखून उसकी पूरी पर्सनेलिटी आपके सामने खोलकर रख सकते हैं. ऐसा करके आप उस व्यक्ति के साथ संबंध रखने या न रखने के बारे में फैसला ले सकते हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
नाखूनों से जानें किसी की पर्सनेलिटी
चौकोर नाखून
ऐसे व्यक्ति जिनके नाखून चौकोर होते हैं. उनके बारे में माना जाता है कि वे आजाद ख्यालों के होते हैं. उनके अंदर लीडरशिप क्वालिटी होती है. वे रिश्तों के प्रति वफादार लेकिन आगे बढ़ने के लिए महत्वाकांक्षी होते हैं. अपने काम के प्रति वे ईमानदार होते हैं. इसके साथ ही गलत दिखने पर उसकी आलोचना करने से परहेज भी नहीं करते.
गोल नाखून
जिन लोगों के नाखून गोल होते हैं, वे शांत और संयमित माने जाते हैं. नई चीजों को जानने के लिए उनमें जिज्ञासा बनी रहती हैं. वे रिश्तों और अपने कामकाज में लचीला रखते हैं, जिसकी वजह से सब लोग उन्हें पसंद करते हैं. वे आशावादी और उदार स्वभाव को होते हैं. वे देखभाल करने और माहौल में ढल जाने वाले लोग होते हैं.
चौड़े नाखून
ऐसे लोग सीधे सरल स्वभाव वाले होते हैं. वे किसी लकीर में बंधे नहीं होते और हर मुद्दे पर उनके दिमाग खुले रहते हैं. ऐसे लोग भरोसेमंद माने जाते हैं और अपनी बात से मुकरते नहीं है. इस तरह के व्यक्ति करिश्माई नेतृत्व वाले होते हैं. वे संगठन खड़ा करना जानते हैं.
लंबे नाखून
लंबे नाखून रखने वाले रचनात्मक स्वभाव के होते हैं. वे कल्पनाशील होते हैं लेकिन परिस्थितियों के प्रति, सावधान भी रहते हैं. वे आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रयासों में लगे रहते हैं. वे कम बोलने और ज्यादा काम करने में यकीन रखते हैं. वे व्यावहारिक रुख वाले होते हैं और रिश्तों के प्रति संवेदनशील रहते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. dainikpahuna.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)