इन शहरों में हुआ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव, चेक करें लेटेस्ट रेट

बिजनेस डेस्क। देश में आज दिवाली की धूम है। रोशनी का त्योहार दीपावली के मौके पर आज तेल कंपनियों ने भी ग्राहकों को तोहफा देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों को स्थिर रखा है।

हालांकि प्रतिदिन की तरह आज सुबह 6 बजे तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को रिवाइज जरूर किया है जिससे कुछ शहरों में तेल की कीमतों में कुछ पैसों का बदलाव जरूर देखा जा सकता है। ऐसे में आपको अपने वाहन में तेल भरवाने से पहले आपके शहर के लेटेस्ट रेट के बारे में पता होना चाहिए।

इन शहरों में तेल की कीमतों में हुआ बदलाव

शहर पेट्रोल (कीमत प्रति लीटर) डीजल (कीमत प्रति लीटर)
नोएडा 96.58 रुपये 89.75 रुपये
गुरुग्राम 96.93 रुपये 89.90 रुपये
पटना 108.12 रुपये 94.86 रुपये
चैन्नई 102.73 रुपये 94.33 रुपये

इन शहरों में तेल की कीमतें स्थिर

शहर पेट्रोल (कीमत प्रति लीटर) डीजल (कीमत प्रति लीटर)
नई दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपये
तिरुवनंतपुरम 109.73 रुपये 98.53 रुपये
मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
बेंगलुरु 101.94 रुपये 87.89 रुपये
भुवनेश्वर 103.11 रुपये 94.68 रुपये
चंडीगढ़ 96.20 रुपये 84.26 रुपये
हैदराबाद 109.66 रुपये 97.82 रुपये
जयपुर 108.48 रुपये 93.72 रुपये
लखनऊ 96.57 रुपये 89.76 रुपये
कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये

इस वजह से हर राज्य में अलग होती है कीमत

आपके मन में भी अकसर यह सवाल आता होगा की आखिर जब राष्ट्रीय स्तर पर तेल कंपनियों ने रेट फिक्स किया है वो हर शहर में लागू क्यों नहीं होता, तो इसका कारण है हर राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाला टैक्स। तेल के उपर राज्य सरकार भी टैक्स लगाती है जिससे हर राज्य में अलग-अलग कीमत होती है।

बता दें कि एक बैरल कच्चे तेल में करीब 159 लीटर क्रूड ऑयल होता है। इस क्रूड ऑयल से देश में मौजूद ऑयल रिफाइनरी पेट्रोल और डीजल निकालती हैं।

   

error: Content is protected !!