बिलासपुर। आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई। पेट्रोल प्रति लीटर 33 पैसे व डीजल में प्रति लीटर 32 पैसे की कमी आई। मंगलवार को कुछ इसी अंदाज में पेट्रोल व डीजल के दाम में प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। मंगलवार को पेट्रोल व डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ गए थे। सोमवार के मुकाबले पेट्रोल व डीजल में 25 व 26 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई। मंगलवार को पेट्रोल प्रति लीटर 112.50 रुपये व डीजल 103.88 रुपये पर बिकने शुरू हुआ था। आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
रविवार को बिलासपुर में पेट्रोल प्रति लीटर 112.24 रुपये और डीजल 103.63 रुपये की दर से पम्पों में बिकना शुरू हुआ। लगातार अस्थिर चल रहे पेट्रोलियम बाजार में स्थिरता दिखी। सोमवार को पेट्रोल प्रति लीटर 112.17 रुपये व डीजल प्रति लीटर 103.56 पैसे की दर से पंपों में बिकना शुरू हुआ। मामूली गिरावट के बीच पेट्रोल व डीजल के दाम में अब भी तेजी बनी हुई है। प्रति लीटर 100 रुपये के आंकड़े से ऊपर बिक्री हो रही है। बीते सप्ताह पेट्रोलियम बाजार पर नजर डालें तो पेट्रोल व डीजल प्रति लीटर 100 रुपये के आंकड़े से ऊपर बिक रहा था। कुछ पैसों की कमी और बढ़ोतरी होती रही।