सत्संग हादसे पर हाईकोर्ट में PIL दाखिल, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और CBI जांच की मांग

Hathras Stampede. यूपी के हाथरस जिले फुलराई में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ 121 लोगों की मौत हो गई. वहीं 150 लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे को लेकर अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया गया है. वकील गौरव द्विवेदी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने हाथरस हादसे की सीबीआई जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

हाथरस के पुलराई गांव में प्रवचनकर्ता भोले बाबा नारायण हरि के सत्संग का आयोजन हो रहा था. इस दौरान लोगों के बाहर निकलते समय भगदड़ मच गई. लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे, जिसकी वजह से दर्जनों लोगों की मौत दम घुटने और कुचले जाने से हो गई. सत्संग में करीब एक लाख लोगों की भीड़ जुटी हुई थी, जिसमें शामिल होने के लिए हाथरस से सटे एटा और अलीगढ़ जैसे जिलों से भी लोग आए थे. जिस बाबा का सत्संग हो रहा था, उसे लोग साकार विश्व हरि भोलेबाबा के नाम भी जानते हैं.

अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को लेटर पिटीशन भेजा है. लेटर पिटीशन में पूरी घटना की सीबीआई या न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की गई है. लेटर पिटीशन में घटना के जिम्मेदार अफसरों को सस्पेंड करने और 121 लोगों की मौत की जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. साथ ही पूरे मामले की जांच स्पेशल इंस्टिगेटिव एजेंसी से कराए जाने का आदेश दिए जाने की भी मांग की गई है.

अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने हादसे में घायलों और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है. साथ ही घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था करने की भी मांग की गई है. लेटर पिटीशन में अदालत से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जाने की भी मांग की गई है. कोर्ट अगर इस पत्र याचिका को मंजूर करती है तो जनहित याचिका कायम कर सुनवाई कर सकती है. इस मामले में कोर्ट भी कोई सख्त आदेश दे सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!