बच्चों के साथ करें वीकेंड पर ट्रिप प्लान, इन 3 जगहों पर फ्री में मिलेगा घूमने का मौका….

अगर आप अपने बच्चों के साथ घूमने के लिए एसी जगह ढूंढ रहे हैं, जो फ्री हो और मस्ती से भरी हो, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अहमदाबाद की ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां बच्चों को घूमने में बहुत मजा आने वाला है।

रिवरफ्रंट बोटिंग स्टेशन

ahmedabad Fun places for kids

बच्चों को बोटिंग करवाना चाहते हैं, तो यहां आ सकते हैं। यहां छोटे बच्चे  साबरमती नदी पर पैडल बोट में मज़ेदार सवारी का आनंद ले सकते हैं।

  • बच्चों की बम्पर बोट- छोटे बच्चे यहां बम्पर नावों में भी मज़ेदार सवारी का आनंद ले सकते हैं।
  • एक्वा साइकिल- बच्चों और बड़ों के लिए एक्वा साइकिल सबसे मजेदार चीज है।
  • लोकेशन- साबरमती रिवरफ्रंट वल्लभ सदन एंट्री, आश्रम रोड, अहमदाबाद, गुजरात।

थोल पक्षी अभयारण्य (Thol Bird Sanctuary)

Thol Bird Sanctuary

बच्चों को तरह-तरह के पक्षियों को देखना बहुत पसंद होता है। अगर वह एक साथ ढेर सारे पक्षियों को देख लें, तो खुशी से उछलने लगते हैं। अगर आप बच्चों को किसी ऐसी जगह पर लेकर जाना चाहते हैं, तो आप उन्हें थोल पक्षी अभयारण्य लेकर जाएं।

7 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली ये जगह  अहमदाबाद के पास शानदार पर्यटन स्थलों में से एक है। यह जगह लगभग 100 पक्षी प्रजातियों का घर है, जहां बच्चे तरह-तरह की पक्षियों को सामने से देख पाएंगे ।

  • लोकेशन- यहां आप अहमदाबाद शहर से 1 घंटे के ड्राइव में पहुंच जाएंगे।
  • इसके अलावा आप नलसरोवर पक्षी अभयारण्य भी जा सकते हैं। हालांकि, अहमदाबाद से इसकी दूरी 64.2 किमी है।

जाजारी झरना (Zanzari Waterfall)

Zanzari Waterfall

यह तो माता-पिता अच्छे से जानते होंगे कि बच्चों को पानी से कितना ज्यादा प्यार होता है। गर्मियों के मौसम में बच्चों बार-बार वाटर पार्क जाने की जिद करते हैं। लेकिन हर महीने वाटर पार्क में पैसे बर्बाद करना आपको पसंद नहीं आता होगा। इसलिए आप बच्चों को जाजारी झरना घुमाने लेकर जा सकते हैं। अहमदाबाद के पास घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

  • लोकेशन- अहमदाबाद से सिर्फ 3 घंटे की ड्राइव से आप यहां पहुंच सकते हैं।

error: Content is protected !!