नई दिल्ली: 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर 2022-23 शुरू हो रहा है. नया फाइनेंशियल ईयर हर वर्ग के लोगों के लिए सालभर के वित्तीय प्लान के लिहाज से बेहद खास होता है. लोग अपने पोर्टफोलियो में नए एसेट शामिल करते हैं या फिर उसमें फेरबदल करते हैं. आपको बता दें कि आज के वक्त में डिजिटल तरीके से इन्वेस्टमेंट के कई ऑप्शन हैं. आज हम आपको 4 डिजिटली इन्वेस्टमेंट के ऑप्शन बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए काफी फायदे का सौदा हो सकते हैं.
म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड नई जेनरेशन के बीच निवेश का एक पॉपुलर ऑप्शन है. इसमें निवेश कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार निवेश का ऑप्शन चुन सकता है. अगर आप एकमुश्त निवेश नहीं कर सकते हैं, तो SIP के जरिए हर महीने भी निवेश की सुविधा है. इसमें प्रोफेशनल मैनेजमेंट के साथ-साथ टैक्स बेनेफिट और दमदार रिटर्न हासिल किया जा सकता है. आज के समय में 100 रुपये की मिनिमम SIP से भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.