नौरात्रि में बढ़ाई जायेगी प्लेटफार्म व ट्रेनों की जांच व सुरक्षा व्यवस्था

जीआरपी कर रही रोज चेकिंग
राजनांदगांव। बेटिकट व संदिग्ध लोगों की चेकिंग प्लेटफार्म व ट्रेनों में शासकीय रेलवे पुलिस रोज ही कर रही है। जीआरपी प्रभारी आरके पांडे ने यह बताते हुए आगे कहा कि प्लेटफार्म टिकिट दर कोरोना काल में 50 रूपये था। अब उससे पहले की दर 10 रूपये हो गई है। विशिष्ट व्यक्तियों की बात न करें तो आम आदमी प्लेटफार्म टिकिट लेकर आ रहे हैं। पितृपक्ष के चलते यात्रियों की संख्या कम हो गई है। बेटिकट यात्री अभी नहीं मिल रहे हैं। नौरात्रि पर्व 7 अक्टूबर से आरंभ हो रहा है। इस दौरान देवी दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भी आवाजाही को ध्यान में रखते हुए जांच कार्यवाही व सुरक्षा व्यवस्था और तेज कर दी जायेगी। श्री पांडे ने बताया कि प्लेटफार्म पर यदि बेटिकट पकड़े जाते हें तो 1000 रू. जुर्माना का प्रावधान है। यदि ट्रेन के अंदर पकड़े जाते हैं तो उस ट्रेन के हिसाब से अलग जुर्माना लगता है।

 

error: Content is protected !!