पीएलजीए सप्ताह: नक्सलियों ने कई जगहों पर लगाए बैनर-पोस्टर

 

कांकेर। बस्तर संभाग में 2 दिसंबर से माओवादियों का PLGA (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) सप्ताह शुरू हो गया है, जो 8 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान नक्सली पीएलजीए की 23वीं वर्षगांठ मनाएंगे।भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है। अभी सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उपचुनाव के बीच नक्सलियों का PLGA सप्ताह पड़ने से पुलिस-प्रशासन अलर्ट है।

भानुप्रतापपुर विधानसभा के अंतर्गत 17 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, ऐसे में सुरक्षाबल के जवान जगह-जगह तैनात हैं, ताकि नक्सली किसी अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दे सकें। हाल ही में कांकेर जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलताओं से नक्सली संगठनों में बौखलाहट है। दो बड़े नक्सली लीडरों को हाल ही में पुलिस ने मार गिराया था। जिसके बाद से नक्सली जिले में लगातार उत्पात मचाने की कोशिश कर रहे हैं। इधर उपचुनाव को देखते हुए पुलिस और सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान तेज कर दिया है।

error: Content is protected !!