प्रधानमंत्री ने चौथी वंदेभारत ट्रेन को दिखाई झंडी….

 

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुरुवार को चौथी वंदेभारत ट्रेन को हिमाचल प्रदेश के ऊना से झंडी दिखाकर रवाना किया है. आम जनता इस ट्रेन से अगले सप्‍ताह से सफर कर सकेगी. वंदेभारत ट्रेन का पूरा सफर 5.15 घंटे में होगा. गौरतलब है कि इससे पूर्व तीन वंदेभारत ट्रेनों का अलग-अलग रूटों पर सफल संचालन हो रहा है.

चौथी वंदेभारत ट्रेन दिल्‍ली से अंब-अंदौरा के बीच चलेगी. रेलवे मंत्रालय के अनुसार इस ट्रेन का कुल सफर 412 किमी. का होगा. पूरे सफर के दौरान ट्रेन के तीन ठहराव होंगे. अंब इंदौरा से चलने के बाद ट्रेन का पहला ठहराव ऊना होगा. दूसरा चंडीगढ़ और तीसरा अंबाला होगा. इसके बाद सीधे ट्रेन दिल्‍ली में रुकेगी. प्रत्‍येक स्‍टेशन पर दो-दो मिनट के लिए ट्रेन रुकेगी. हालांकि बीच में 10 मिनट का एक हाल्‍ट होगा, जहां ट्रेन में पानी भरा जाएगा. यहां पर यात्री चढ़-उतर नहीं सकेंगे. ट्रेन की अधिकतम स्‍पीड 160 किमी. प्रति घंटा है.

रेलवे मंत्रालय के अनुसार यह ट्रेन 19 अक्‍तूबर से आम लोगों के लिए उपलब्‍ध होगी. इसका रिजर्वेशन भी कराया जा सकेगा. त्‍यौहारी सीजन में ट्रेन शुरू होने से हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और अंबाला की ओर जाने वाले लोगों को सुविधा होगी. इस ट्रेन से सफर करने पर लोगों का करीब 1 घंटा 5 मिनट का समय बचेगा. अभी इस रूट पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन जनशताब्‍दी है, जो ऊना तक 6 घंटे 40 मिनट में पहुंचती है. लेकिन वंदेभारत ट्रेन केवल 5 घंटे 15 मिनट में पहुंचेगी.

इससे पूर्व तीन वंदेभारत ट्रेनों का सफल संचालन किया जा रहा है. पहली ट्रेन दिल्‍ली से वाराणसी, दूसरी दिल्‍ली से कटरा वैष्‍णोदेवी और तीसरी ट्रेन गांधी नगर से मुंबई के बीच चल रही है.

error: Content is protected !!