PM Kisan- आने वाली है पीएम किसान की 14वीं किस्त, इन किसानों को मिलेंगे रू.4000

नई दिल्ली. सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की 13 किस्त (PM Kisan 14th Installment update) किसानों के खाते में ट्रांसफर कर चुकी है. जिसके बाद सभी लाभार्थियों को 14वीं किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मई या जून महीने में ये किस्त जारी हो सकती है. सरकार ने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली है. हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. पीएम किसान योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2000 रुपये की तीन किस्तें मिलती हैं. कुल मिलाकर, सरकार पात्र किसानों के बैंक खातों में सीधे 6000 रुपये सालाना जमा करती है.

सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर इस योजना की शुरुआत की थी. पीएम किसान योजना के तहत 1 साल में 3 किस्तों में किसानों को सरकार 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता की जाती है. हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक किसानों के अकाउंट में 13 किस्तों में पैसे भेजे जा चुके हैं.

इन किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये?
आपको बता दें जिन किसानों को अभी तक 13वीं किस्त का फायदा नहीं मिला है तो उन लोगों के खातों में दो किस्तों का पैसा एक साथ आएगा यानी उनके खाते में 4000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. कई किसान सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए, जिससे उन्हें 13वीं किस्त का पैसा नहीं मिला. हालांकि, बड़ी संख्या में किसानों ने अब अपनी सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर ली है. जिसके चलते इन किसानों को अब 2000 रुपये के बजाय 4000 रुपये मिलेंगे.

चेक करें अपना स्टेटस
किसान अब पीएम किसान की वेबसाइट पर 14वीं किस्त के लिए अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. किसान यह देख सकते हैं कि इस बार उनके खाते में पैसे आएंगे या नहीं. स्टेटस चेक करने के लिए आपको पीएम किसान की वेबसाइट http://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. वेबसाइट पर फार्मर्स कॉर्नर में जाकर बेनिफिशियरी स्टेटस के विकल्प को चुनें. इस पेज पर आधार संख्या, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विक्लप को चुनें. इन तीनों नंबर के जरिए आप देख सकते हैं कि आपके खाते में पैसा आएगा या नहीं.

क्‍या है बेनिफिशियरी स्‍टेटस?
बेनिफिशियरी स्‍टेटस में किसान के पीएम किसान योजना खाते का पूरा ब्‍योरा होता है. जैसे उसे अब तक कितनी किस्‍त मिल चुकी है, उसके बैंक अकाउंट में क‍ब पैसे जमा हुए, अगर उसकी कोई किस्‍त अटकी है तो उसकी वजह क्‍या है, उसका आधार कार्ड वेरिफाइड है या नहीं आदि.

error: Content is protected !!