राजनांदगांव। किसानों की आर्थिक सहायता के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना द्वारा किसानों की आर्थिक सहायता की जा रही है। योजना के तहत पात्र किसानों को सरकार की ओर से 2-2 हजार रूपए की 3 किस्तों में 6 हजार रूपए दी जाती है। योजना के तहत अब तक किसानों को 12वीं किस्त तक का लाभ मिल चुका है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को अपने बैंक खाते में ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से कराने कहा गया है। बैंक खाते में ई-केवाईसी नहीं होने की स्थिति में किसान योजना की 13वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं। योजना के तहत पात्र किसान अपने नजदीकी के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सीएससी सेंटर तथा पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।