आज जारी होगी PM किसान सम्मान निधि की राशि, किसानों के खाते में जाएंगे 20 हजार करोड़…

PM KISAN 18th Instalment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 5 अक्टूबर (शनिवार) को पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करेंगे. इस बार 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये की किस्त भेजी जाएगी. यानी कुल 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.

इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तों में 6,000 रुपये देती है. पहली किस्त अप्रैल-जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त-नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च के बीच जारी की जाती है. योजना के तहत सरकार अब तक 17 किस्तों में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम किसानों के खातों में भेज चुकी है.

17वीं किस्त में 9.26 करोड़ किसानों को फायदा

प्रधानमंत्री ने 18 जून को पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की थी. तब 9.26 करोड़ किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये की किस्त भेजी गई थी. यानी कुल 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए 2019 में इस योजना की शुरुआत की गई थी.

किस्त नहीं आई है तो क्या करें?

अगर आपको इस योजना के रजिस्ट्रेशन में कोई दिक्कत आ रही है या आपकी किस्त से जुड़ी कोई समस्या है या कोई और सवाल है तो इसके लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर में हेल्प डेस्क पर जाना होगा.

हेल्प डेस्क पर क्लिक करने के बाद यहां अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर डालें. गेट डिटेल्स पर क्लिक करने पर क्वेरी फॉर्म आएगा. यहां ड्रॉप डाउन में अकाउंट नंबर, पेमेंट, आधार और दूसरी समस्याओं से जुड़े विकल्प दिए गए हैं. अपनी समस्या के हिसाब से इसे चुनें और नीचे इसकी डिटेल भी लिखें. अब इसे सबमिट कर दें.

योजना के पात्र लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा स्थानीय पटवारी, राजस्व अधिकारी और योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी किसानों का पंजीकरण कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!