PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त रुकी? घर बैठे करें ये काम मिल जाएंगे 2000 रुपए

डिजिटल डेस्क। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई। इस बार लगभग 9.70 करोड़ किसानों को 2000-2000 रुपये उनके बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए गए। इसके बावजूद कई किसानों ने शिकायत की है कि उनके खाते में राशि नहीं आई।

दरअसल, जिन किसानों की ई-केवाईसी (e-KYC) अधूरी है या आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है, उनकी किस्त रोक दी गई है। वहीं भूमि सत्यापन (Land Verification) न होना, बैंक डिटेल्स में त्रुटि या एक ही परिवार के कई सदस्यों की ओर से योजना का लाभ लेना भी भुगतान रुकने का कारण हो सकता है।

ऑनलाइन घर बैठे ऐसे कराएं e-KYC

1. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट [pmkisan.gov.in](https://pmkisan.gov.in) पर जाएं।

2. होमपेज पर e-KYC विकल्प पर क्लिक करें।

3. 12 अंकों का आधार नंबर डालकर सर्च करें।

4. आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे भरें।

5. स्क्रीन पर e-KYC successfully submitted का संदेश दिखाई देगा।

आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो…

अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो पास के CSC केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक के जरिए e-KYC पूरी करवाई जा सकती है। समस्या बनी रहे तो किसान हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1551 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!