PM ने किया ड्रोन दीदी योजना का शुभारंभ, महिलाओं को मिलेगा ये लाभ

किसानों के फायदे के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. साथ ही कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बड़े इसके लिए भी सरकार काम कर रही है. स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चल रहे अभियान को ड्रोन दीदी से अधिक मजबूती मिलेगी. इससे आय के अतिरिक्त साधन उपलब्ध होंगे. इससे किसानों को बहुत ही कम कीमत पर ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक मिल पाएगी. जिसकी मदद से समय, दवा, उर्वरक की बचत होगी.

प्रधानमंत्री ने महिला किसान ड्रोन केंद्र का शुभारंभ किया गया. ड्रोन दीदी योजना के तहत 1261 करोड़ रुपये के कुल व्यय के साथ महिलाओं को 15 हजार ड्रोन वितरित किए जाएंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार की ओर से लोगों की आवश्यकताओं को पहचानने और उन्हें उनके अधिकार देने के प्राकृतिक न्याय-सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के दृष्टिकोण के कारण नई आकांक्षा पैदा हुई है साथ ही करोड़ों नागरिकों के बीच उपेक्षा की भावना समाप्त हुई है.

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि महिलाओं को 15 हजार ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे. इन ड्रोन दीदी के जरिए महिलाओं का सशक्तिकरण होगा, वह आत्मनिर्भर बनेगी, रोजगार सृजन से उनकी आजीविका बेहतर होगी. इसके साथ ही खेती में ड्रोन का इस्तेमाल बढने से खेती भी उन्नत होगी.

error: Content is protected !!