PM Modi और एलन मस्क की मुलाकात, भारत में जल्द होगी टेस्ला की एंट्री…

Meeting of PM Modi and Elon Musk: पिछले कुछ सालों में भारत ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग के नए हब के तौर पर उभर रहा है. कई बड़ी अमेरिकी कंपनियां अब चीन के बजाय भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग बेस बनाने पर फोकस कर रही हैं. अब इस कड़ी में ऐपल और गूगल के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का नाम जुड़ने जा रहा है.

भारत में निवेश की घोषणा जल्द की जाएगी

टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क का कहना है कि उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी जल्द से जल्द भारत में निवेश के मौके तलाश रही है. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी मानवीय रूप से संभव होगा, उसी के अनुसार निवेश किया जाएगा. एलन मस्क ने अपनी कंपनी के इस फैसले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी, जो इस समय अमेरिकी दौरे पर हैं.

पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. दोनों देशों के बीच बहुपक्षीय संबंधों खासकर निवेश के लिहाज से उनके अमेरिकी दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी अधिकारियों के अलावा कई अमेरिकी कारोबारियों और सीईओ से मुलाकात करने वाले हैं. इसी सिलसिले में एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी.

एलन मस्क अगले साल भारत आएंगे

एलोन मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारत में टेस्ला की निवेश योजनाओं के बारे में टिप्पणी की. जब पत्रकारों ने उनसे भारत में टेस्ला की निवेश योजना के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि टेस्ला भारत पहुंच जाएगी, और यह जल्द से जल्द मानवीय रूप से संभव होगा.” इसके साथ ही मस्क ने यह भी बताया कि वह अगले साल भारत आ सकते हैं.

एलोन मस्क को भारत से यही उम्मीद है

मस्क ने कहा, मैं प्रधानमंत्री को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि हम जल्द ही कुछ घोषणा कर पाएंगे, जिसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि भारत के पास सौर ऊर्जा, बैटरी, इलेक्ट्रिक वाहनों सहित सतत ऊर्जा के मामले में ठोस संभावनाएं हैं. मस्क ने भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं जल्द शुरू होने की भी उम्मीद जताई

error: Content is protected !!