पीएम मोदी ने किसानों को दी गुड न्यूज, बोले- साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए खाते में पहुंच चुके हैं…

PM Kisan Completes 6 Years: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पीएम किसान योजना के 6 साल पूरे होने पर किसानों (Farmers) को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह-सुहह सोशल मीडिया X पर पोस्ट शेयर कर इसे किसानों के सम्मान और समृद्धि की दिशा में सफल पहल बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि ये योजना किसानों को सम्मान, समृद्धि और नई ताकत देने का एक बड़ा प्रयास है। पीएम मोदी ने गर्व के साथ बताया कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में सीधे पहुंच चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 10 सालों में सरकार की नीतियों और योजनाओं से देश के कृषि क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है। छोटे किसानों को आर्थिक सहायता मिलने से न सिर्फ उनकी बाजार तक पहुंच बढ़ी है बल्कि उनकी आय में भी बढ़ोतरी हुई है।उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार की अलग-अलग योजनाओं के चलते कृषि लागत कम हुई है और किसानों की समृद्धि बढ़ी है।

किसानों की तरक्की के लिए जारी रहेगा प्रयास

प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी स्पष्ट किया कि किसानों की भलाई और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना आगे भी जारी रहेगी और नए सुधारों के साथ किसानों को और ज्यादा फायदा पहुंचाने की दिशा में सरकार काम कर रही है। उनके इस ट्वीट पर किसानों और आम जनता से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

आज बिहार से जारी करेंगे 19वीं किस्त

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में कुल 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। यह योजना किसानों को आर्थिक सहयोग देने के लिए चलाई जा रही है, जिससे उन्हें खेती-किसानी से जुड़े खर्चों में राहत मिल सके।

हर साल किसानों को मिलते हैं 6,000 रुपये

इस योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती हैय़ यानी एक साल में कुल 6,000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में जमा किए जाते हैं। यह रकम खेती से जुड़े खर्चों को पूरा करने में मदद करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!