अरुणाचल प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है. ईटानगर के होलांगी में बने इस हवाई अड्डे का नाम डोनी पोलो एयरपोर्ट (Donyi Polo Airport) है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने ही फरवरी 2019 में इस एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी. अब पूर्वोत्तर क्षेत्र में हवाई अड्डों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. इस इयरपोर्ट का रनवे 2,300 मीटर लंबा है और इसकी खास बात यह है कि इसे हर मौसम में चालू रखा जा सके.
एयरपोर्ट का रनवे इतना लंबा होने का मतलब है कि यहां पर बोइंग जैसे विमान भी लैंड और टेकऑफ कर सकेंगे. अरुणाचल प्रदेश का चीन की सीमा पर होना और इस तरह के एयरपोर्ट बनाया जाए, रणनीतिक दृष्टिकोण से भी काफी अहम है. यह एयरपोर्ट ग्रीनफील्ड है, यानी कि इसे पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. देश में इस तरह के कुल 21 एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं.
PM Shri @narendramodi lays foundation stone & dedicates development projects in Itanagar, Arunachal Pradesh. https://t.co/02Y54h0WQX
— BJP (@BJP4India) November 19, 2022
डोनी पोलो का मतलब क्या है?
अरुणाचल प्रदेश के इस ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का नाम डोनी पोलो रखा गया है. स्थानीय भाषा के हिसाब से इसका अर्थ सूर्य और चंद्रमा है. एयरपोर्ट का नाम प्रदेश की परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है. यह अरुणाचल प्रदेश का तीसरा एयरपोर्ट है. इस एयरपोर्ट को बनाने में 640 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसके अलावा, यह कुल 690 करोड़ रुपये में फैला हुआ है.