पीएम मोदी CCTV से कर रहे अरविंद केजरीवाल की निगरानी : संजय सिंह

आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर अटैक करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौबीसों घंटे सीसीटीवी से अरविंद केजरीवाल की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि LG का ऑफिस भी इसी काम में लगा हुआ है. संजय ने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री रोज तिहाड़ जेल में झाड़ू लगा रहे हैं.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने कहा, ‘आज मैं जो सच बताने जा रहा हूं उसे सुनकर सब हैरान हो जाएंगे… दिल्ली का तिहाड़ जेल अरविंद केजरीवाल के लिए यातना गृह बन गया है. आपको याद होगा कि अपने विरोधियों के लिए हिटलर भी यातना गृह बनाता था. आज वही हो रहा है.’

पीएम मोदी सीसीटीवी से कर रहे निगरानी

संजय सिंह ने कहा, ‘तिहाड़ में बंद अरविंद केजरीवाल पर PMO और LG ऑफिस 24 घंटे निगरानी रख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लिंक मंगा कर देखते हैं कि केजरीवाल क्या कर रहे हैं. आखिर इतनी निगरानी क्यों है? क्या दे रख रहे हैं, क्या देखना चाहते हैं? अरविंद केजरीवाल को दवा मिली कि नहीं? खाना मिला कि नहीं? कितना पढ़ रहे हैं? कितना लिख रहे हैं? आप देखना क्या चाहते हैं? प्रधानमंत्री को 24 घंटे सीसीटीवी का लिंक क्यों चाहिए? आप ये देखना चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल कितना बीमार हुए, उनका स्वास्थ्य बिगड़ा की नहीं? इसको देखना चाहते है कि वह कितना टूटे, कितना मनोबल टूटा. दिल्ली का काम छोड़कर एलजी यह देखने में लगे हैं कि अरविंद केजरीवाल को कितनी प्रताड़ना दी जा रही है. LG भी अपना ध्यान इसी में लगा रहे हैं.’

सीएम लगा रहे रोज तिहाड़ में झाड़ू

संजय सिंह ने आगे कहा, ‘ प्रतियोगिता करना है तो काम की राजनीति करिए. बनाइए स्कूल और अस्पताल. सड़कें बनाइए… महंगाई कम कीजिए. महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करिए. आप को किसानों, महिलाओं और युवाओं की चिंता करनी चाहिए. केजरीवाल का मनोबल गिराने की आप चिंता कर रहे हैं. 24 घंटे उनकी निगरानी कर रहे हैं. इस अत्याचार को पूरा देश देख रहा है. अरविंद केजरीवाल जेल में रोज झाड़ू लगा रहे हैं. जितना केजरीवाल जेल में झाड़ू लगाएंगे, उतना बाहर भाजपा साफ होगा. पूरे देश से सफाया होगा. अब तो बौखलाहट भी इसी प्रकार का संकेत दे रही है.’

अनहोनी के PMO और LG होंगे जिम्मेदार: AAP

तिहाड़ जेल से बाहर निकले संजय सिंह ने कहा, ‘सारे नियम-कानून तोड़कर जेल में अरविंद केजरीवाल के CCTV कैमरे का लिंक मंगाकर देख रहे हैं. इसलिए बार-बार दोहराना पड़ता है कि केजरीवाल के खिलाफ साजिश चल रही है. उनके खिलाफ कोई भी अनहोनी हो सकती है. इसके लिए सीधे PMO कार्यालय और LG जिम्मेदार होंगे.’

error: Content is protected !!