नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के विदेश दौरे पर हैं. 2 मई से 4 मई के बीच पीएम मोदी को जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जाएंगे. तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की और बातचीत कर उत्साह बढ़ाया. पीएम मोदी जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज से मुलाकात करने के लिए चांसलरी पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जर्मन सेना की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इससे पहले पीएम मोदी ने बर्लिन में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी को एक बच्ची ने अपनी बनाई पेंटिंग दिखाई जिस पर पीएम मोदी ने ऑटोग्राफ भी दिए तो वहीं एक बच्चे ने पीएम को ‘भारत जीवन सुमन चढ़ाकर आराधना करेंगे’ कविता सुनाई.
पीएम मोदी बड़े ध्यान से ये कविता सुनते नजर आए. पूरी तन्मयता के साथ कविता सुनते नजर आए पीएम इस दौरान चुटकी बजाते रहे. इससे पहले पीएम मोदी के स्वागत में बर्लिन की सड़कों पर बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पीएम मोदी के स्वागत में छत्रपति शिवाजी महाराज की वेशभूषा में भी लोग पहुंचे थे. पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे भारतीय नागरिक ढोल-ताशों के साथ थे. लोग झूमते-गाते भी नजर आए. पीएम मोदी की एक झलक पाने को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह नजर आया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and German Chancellor Olaf Scholz meet at Federal Chancellery in Berlin. pic.twitter.com/y4x4dTGfYQ
— ANI (@ANI) May 2, 2022