Budget 2023-24: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को साल 2023-24 का आम बजट पेश किया. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि, ये बजट गांव, गरीब और किसान का बजट है. उन्होंने कहा, मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बधाई देता हूं. ये बजट मजबूत नींव का निर्माण करेगा.
वहीं निर्मला सीतारमण बजट की घोषणा करते हुए कहा कि, यह अमृतकाल का पहला बजट है. इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी. वित्त मंत्री ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने की घोषणा की. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा.
इसके अलावा वित्त मंत्री ने वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख करने का भी ऐलान किया. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है. दुनिया ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है. इस दौरान उन्होंने टैक्स स्लैब में बदलाव को लेकर बड़ा ऐलान किया और आयकर की सीमा बढ़ाने की घोषणा की. वित्त मंत्री ने बताया कि अब सालाना 7 लाख रुपये तक की आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा.