सेंट्रल हॉल पहुंचे PM मोदी , मोदी-मोदी के नारों से गूंजा सेंट्रल हॉल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंट्रल हॉल पहुंच गए हैं. उनके साथ जेपी नड्डा भी मौजूद थे. पीएम मोदी का स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हुआ. इस दौरान ‘स्वागत है भाई स्वागत है’ के नारे के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया गया. तमाम सांसदों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया.

लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिले बहुमत के बाद अब नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ-साथ कांग्रेस के नेतृत्व वाला INDIA ब्लॉक भी लगातार दिल्ली में बैठकें कर रहा है. आज नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. बताया जा रहा है कि मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने तीसरी बार बहुमत हासिल कर लिया है. एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीती हैं. हालांकि, बीजेपी अकेले बहुमत (272) के आंकड़े को नहीं छू पाई और उसे 240 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. विपक्षी INDIA ब्लॉक ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है.

मंच पर मौजूद हैं ये नेता

1. अनुप्रिया पटेल

2. जीतनराम मांझी

3. चिराग पासवान

4. एकनाथ शिंदे

5. अजित पवार

6. नीतीश कुमार

7. चंद्रबाबू नायडू

8. एचडी कुमारस्वामी

9. पवन कल्याण

10. अमित शाह

11. जेपी नड्डा

12. राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने एनडीए के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने कहा कि पीएम ने 10 सालों में जो काम किया है, उसकी तारीफ देश और दुनिया दोनों ही जगहों पर हुई है.

पीएम मोदी को देते हैं हार्दिक बधाई- जेपी नड्डा

एनडीए संसदीय दल की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ”हम प्रधानमंत्री को हार्दिक बधाई देते हैं, जिन्होंने हर पल देश की सेवा में बिताया. यही कारण है कि भारत आज इतिहास रच रहा है और एनडीए लगातार तीसरी बार बहुमत की सरकार बना रही है.”

error: Content is protected !!