यूक्रेन-रूस विवाद के बीच बोले पीएम मोदी- आज के माहौल में भारत का मजबूत होना जरूरी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहराइच में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में इस वक्त उथल-पुथल मची हुई और ऐसे में भारत को ताकतवर और मजबूत होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि भारत का ताकतवर होना न सिर्फ भारत बल्कि पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी होता है.

मजबूत कंधों पर होनी चाहिए जिम्मेदारी

पीएम मोदी ने कहा कि आपका एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा. सोहेलदेव की धरती के लोगों का एक-एक वोट देश को मजबूती देगा. उन्होंने कहा कि स्कूल में ढीले मास्टरजी बच्चों और परिजनों को पसंद आते हैं क्या? हर कोई मजबूत टीचर चाहता है. ऐसे ही इलाके में दारोगा भी मजबूत होना चाहिए. इतने बड़े देश और राज्य की जिम्मेदारी भी मजबूत कंधों पर ही होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: इंतजार हुआ खत्म, कल लॉन्च की जाएगी 2022 Maruti Baleno; 23 Kmpl तक माइलेज!

पीएम मोदी ने कहा कि टफ टाइम में टफ लीडर का होना भी जरूरी होता है. हमने तमाम संघर्षों से लोहा लेते हुए आजादी से लेकर यहां तक का सफर तय किया है. समृद्ध भारत के लिए यूपी का समृद्ध और विकसित होना उतना ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी यूपी में जीत का चौका लगाने जा रही है. 2014 के बाद 2017, 2019 और अब 2022 की बारी है. यूपी की जनता ने परिवारवादियों को गिराने की ठान ली है.

अंतिम सांस ले रहे परिवारवादी

प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवारवादियों के कारनामे जनता ने देखें हैं और दोबारा इनको मौका मिल गया तो इनकी जान में जान आ जाएगी. अभी ये परिवारवादी अंतिम सांस ले रहे हैं. बदले के भाव से ये लोग बैठे हैं और इन्हें दोबारा खड़े नहीं होने देना है. यूपी में अब बीजेपी सरकार की वजह से डर का माहौल दूर हो रहा है. अब निर्देषों को डराने वाले डर के मारे कांप रहे हैं.

error: Content is protected !!