गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को असम दौरे के दौरान काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे. यहां उन्होंने हाथी की सवारी की. साथ ही नेशनल पार्क की खूबसूरती को अपने कैमरे में भी कैद किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने नेशनल पार्क की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से भी मुलाकात की.
एक अधिकारी ने बताया कि PM मोदी आज सुबह असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व पहुंचे. यहां उन्होंने हाथी और जीप की सवारी की. प्रधानमंत्री ने सबसे पहले पार्क के सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी की सवारी की. इसके बाद उन्होंने उसी रेंज में जीप की सवारी का भी लुत्फ उठाया. इस दौरान PM मोदी के साथ काजीरंगा नेशनल पार्क के निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी मौजूद थे.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को काजीरंगा पहुंचे थे. नरेंद्र मोदी आज जोरहाट में प्रसिद्ध अहोम जनरल लचित बोरफुकन की 125 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ वेलोर’ का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा करीब 18,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही वे यहां एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे.
Feeding sugar cane to Lakhimai, Pradyumna and Phoolmai. Kaziranga is known for the rhinos but there are also large number of elephants there, along with several other species. pic.twitter.com/VgY9EWlbCE
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2024