मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत से लेकर न्यायपालिका पर ममता बनर्जी की टिप्पणी, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ उनके रिश्ते, कश्मीर में उच्च मतदान और बहुत कुछ, लोक कल्याण मार्ग के लॉन से पीएम मोदी का तीखा चुनावी साक्षात्कार।
(पूरा साक्षात्कार सुबह 10 बजे प्रसारित किया… pic.twitter.com/8rZAX90SMp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
नरेंद्र मोदी ने बताया, मुझे मेरे SC,ST, OBC और अति पिछड़े भाई बहनों को सचेत करना है, क्योंकि इनको अंधेरे में रख कर के ये लोग लूट चला रहे हैं। चुनाव एक ऐसा समय है जो सबसे बड़ा संकट आ रहा है उससे देशवासियों को मुझे जागरूक करना चाहिए। इसलिए मैं आग्रह पूर्वक जनता जनार्दन को समझा रहा हूं।
दो चीजें हो रही हैं- एक भारत के संविधान की मूल भावना का हनन हो रहा है। संविधान की मर्यादाओं का तार-तार कर दिया जा रहा है और वो भी अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए।
मुझे याद है, मैंने सदन में कभी कांग्रेस के नेताओं को सुना, तो वे कहते थे कि PSU का आप निजीकरण कर रहे हैं तो आप आरक्षण मिटा देना चाहते हैं। ये सच्चाई नहीं है। जो लोग अपने आप को दलितों के हितैषी कहते हैं, आदिवासियों के हितैषी कहते हैं वे हकीकत में उनके घोर दुश्मन हैं।

