नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह फ्रांस और UAE की यात्रा के लिए रवाना होंगे। पहले उनकी फ्रांस यात्रा होगी, प्रधानमंत्री कल पेरिस पहुंचेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री 13 और 14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे। यह प्रधानमंत्री की छठी फ्रांस यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी कल पहुंचने के बाद उसी दिन फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिज़ाबेथ बोर्न और फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष से मुलाकात करेंग। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने ये जानकारी दी है।
#WATCH | Foreign Secretary Vinay Kwatra, says "Major ceremonial part of the visit will start from 14th July. PM Modi will participate in the French National Day celebration- Bastille Day. This is a very special gesture extended by France to PM Modi. A large tri-services… pic.twitter.com/OlHztEw1Md
— ANI (@ANI) July 12, 2023