नई दिल्ली। 31 जनवरी से शुरू होने जा रहे संसद के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जनवरी को अपने मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। नए वर्ष 2023 में यह मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद की पहली बैठक होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में केंद्र सरकार के सभी केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार एवं राज्य मंत्री शामिल होंगे।
नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट से पहले बुलाई गई इस मंत्रिपरिषद की बैठक को बजट सत्र के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। संसद का बजट सत्र इस बार 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी और एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के वर्तमान कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेगी।