पीएम मोदी ने रविचंद्रन अश्विन को लिखा पत्र…

PM Modi Wrote a Letter To Ravichandran Ashwin: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद अचानक क्रिकेट के सभी स्वरूप (टेस्ट, वन-डे और टी-20) से संन्यास (Retirement of Ravichandran Ashwin) ले लिया। अश्विन ने इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। किसी ने अश्विन के संन्यास की उम्मीद नहीं की थी। रविचंद्रन अश्विन के सन्यास पर पीएम मोदी ने उन्हें भावुक कर देने वाला पत्र लिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविचंद्रन अश्विन को लेटर लिखकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी है।

मोदी ने पत्र में लिखा- ऐसे समय में जब हर कोई और ज्यादा ऑफ-ब्रेक की उम्मीद कर रहा था, आपने एक ऐसी कैरम बॉल फेंकी, जिसने सभी को चकमा दे दिया। लोगों को जर्सी नंबर-99 की कमी खलेगी।

PM मोदी ने अश्विन के अचानक रिटायरमेंट पर कहा- आपके संन्यास ने भारत के साथ-साथ वर्ल्ड क्रिकेट में प्रशंसकों को चकित कर दिया। हम सभी आपसे और भी ज्यादा ऑफ ब्रेक का इंतजार कर रहे थे और आपने कैरम बॉल डालकर सबको चकित कर दिया। आपके लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं रहा होगा। खासकर जब आप भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे।

मोदी ने लिखा- आपको बेहतर सूझबूझ और त्याग के लिए जाना जाएगा। 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर आपके शॉट ने खूब तालियां बटोरी थीं। जिस तरह से आपने गेंद को छोड़ा। उसे वाइड बॉल बनने दिया, उससे आपकी सूझबूझ का पता चलता है।

लोग जर्सी नंबर-99 की कमी महसूस करेंगे

पीएम मोदी ने अश्विन के करियर की अचीवमेंट के लिए सराहा। उन्होंने लिखा- आपके विकेट, सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज ने टीम की सफलता में अहम योगदान दिया। अपने डेब्यू टेस्ट में ही 5 विकेट लिए। वनडे वर्ल्ड कप-2011, चैंपियंस ट्रॉफी-2013 और ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर जैसी अचीवमेंट ने आपको भारतीय टीम का अहम सदस्य बनाया। लोग जर्सी नंबर-99 की कमी को हमेशा महसूस करेंगे। क्रिकेट प्रेमी हमेशा उस पल को याद करेंगे, जब आपने क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा था।

खास मैच को किया याद

मोदी ने अश्विन की शानदार क्रिकेटिंग सेंस को याद किया है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप-2022 में पाकिस्तान के खिलाफ अश्विन के अहम मौके पर लेग साइड की गेंद को छोड़ने वाले चतुर फैसले को याद किया है। प्रधानमंत्री ने लिखा, “आम तौर पर लोग खिलाड़ी के कुछ शानदार शॉट्स को याद रखते हैं। लेकिन आपको लोग अलग तरह से याद रखेंगे। आपको लोग आपके शानदार शॉट और टी20 वर्ल्ड कप-2022 में गेंद को छोड़ने के फैसले को याद रखेंगे। आपके मैच विजयी शॉट ने सभी को खुश होने का मौका दिया था। इससे पहले आपने जिस तरह से गेंद छोड़ी थी और उसे वाइड बॉल होने दिया था, ये आपके चतुर दिमाग और उसी समय में रहने की काबिलियत को दर्शाता है।

रविचंद्रन अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

बता दें कि दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन देश के लिए 2010 से 2024 के बीच कुल 287 मैच खेलने में कामयाब रहे। इस बीच उनको 379 पारियों में 765 सफलता हाथ लगी। देश के लिए वह टेस्ट क्रिकेट में 537, वनडे में 156 और टी20 में 72 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से 233 पारियों में 4394 रन निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!