7 जुलाई को रायपुर में होगी PM MODI की सभा…DGP जुनेजा ने ली अधिकारियों की बैठक

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को राजधानी के साइंस काॅलेज मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. पीएम के दौरे को देखते हुए शहर में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. एसपीजी के साथ करीब 2000 लोकल पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. डीजीपी अशोक जुनेजा ने बड़े अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए. बैठक में प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों के आईजी और एसपी रेंज के अधिकारी मौजूद रहे.

साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है. वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसपीजी के साथ करीब 2000 लोकल पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, जिसमें 200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हेलीपैड के पास लगाई गई है. 1600 से ज्यादा पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे. 50 से ज्यादा एसपीजी के अधिकारी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर तैनात किए गए हैं. सुरक्षा के लिए विभिन्न जिलों से एडिशनल एसपी, डीएसपी रैंक के अधिकारियों को भी राजधानी बुलाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर साइंस कॉलेज मैदान सभा स्तर पर पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं.

ये है पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी शेड्यूल के अनुसार, पीएम मोदी 10ः10 बजे रायपुर पहुंचेगे. 10ः15 बजे रायपुर एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना होंगे. 10ः35 बजे यूनिवर्सिटी ग्राउंड पहुंचेंगे. सुबह 10ः40 हैलीपेड से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो जाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी 10ः45 बजे से 11ः20 बजे तक प्रदेशवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे. इतना ही नहीं कई विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे. सुबह 11ः30 बजे से 12ः10 बजे तक आमसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12ः50 बजे रायपुर एयरपोर्ट से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

error: Content is protected !!