प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सात वैक्सीन निर्माताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अदार पूनावाला भी मौजूद रहे. बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और एमओएस स्वास्थ्य भारती प्रवीण पवार भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री के ये बैठक ऐसे मौके पर हुई है, जब देश ने कोरोना टीकाकरण में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. भारत पहला ऐसे देश बन गया है, जिसने लोगों को कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ खुराक से ज्यादा लगाई है.
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन निर्माताओं के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन का निर्माण करने वाले सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला के साथ भी वैक्सीन पर चर्चा की.