बजट सत्र से पहले PM मोदी का विपक्षी सांसदों को मैसेज, बोले- दल नहीं, देश के लिए लड़े….

Parliament Monsoon Session: आज से संसद का बजट-2024 सत्र शुरू हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट (Economic Survey Report) पेश करने के साथ ही आज संसद का बजट सत्र शुरू हो जाएगा। बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संसद परिसर से देश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा,’ सरकार की गारंटी को जमीन पर उतारना ही हमारा लक्ष्य है।

पीएम मोदी ने कहा, आज सावन का पहला सोमवार है। इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है। मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। आज पूरे देश की नजर इस पर है। यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा, ये गर्व का विषय है कि 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आए। इसे भारत के लोकतंत्र की गरिमामय घटना के रूप में देश देख रहा है

पीएम मोदी ने कहा कि जो गारंटी दी है उसे पूरा करेंगे। सदन देश के लिए है, दल के लिए नहीं, इसलिए देश के लिए लड़िए दल के लिए नहीं। उन्होंने ढाई घंटे तक पीएम मोदी की आवाज दबाई गई। विवपक्ष लगातार नकारात्मक राजनीति कर रही है। सदन 140 करोड़ देशवासियों के लिए हैं. पिछले सत्र में लोकतंत्र का गला घोंटा गया। मोदी ने कहा कि ये बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। यह अगले 5 साल के बजट को दिशा देगा। भारत पिछले तीन साल में 8 प्रतिशत ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रहा है, पॉजिटिव आउटलुक और परफॉर्मेंस अपने पिक पर है। सभी राजनीतक दलों से कहूंगा कि आने चार साल, साढ़े चार साल दल से ऊपर उठकर देश के लिए काम करें।

12 अगस्त तक चलेगा सत्र, 19 बैठकें और 6 विधेयक होंगे पेश

बता दें कि आज से शुरू हो रहा संसद का सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। इसमें कुल 19 बैठकें होनी हैं। इस दौरान सरकार की ओर से 6 विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है। इसमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला विधेयक और जम्मू-कश्मीर के बजट के लिए संसद की मंजूरी भी शामिल है। विधेयक पेश होने के दौरान विपक्ष की तरफ से हंगामा भी देखा जा सकता है।

ये बिल लाने वाली है सरकार

सत्र के दौरान सूचीबद्ध विधेयकों में फाइनेंस बिल, डिजास्टर मैनेजमेंट, बॉयलर्स बिल, भारतीय वायुयान विधेयक, कॉफी प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल और रबर प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल शामिल हैं। सत्र में डिमांड फॉर ग्रांट्स पर चर्चा और मतदान होगा. इसके अलावा एप्रोप्रिएशन बिल पारित होगा। जम्मू कश्मीर के बजट पर भी चर्चा होगी और बजट पास होगा।

error: Content is protected !!